प्रतीक चौहान. रायपुर रेलवे स्टेशन समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तमाम रेलवे स्टेशनों में बिना अप्रूल के विभिन्न कंपनियों के बिस्किट बिक रहे थे. लेकिन इस पर कभी रेलवे अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन अचानक चंद दिनों पहले उनकी नींद खुलती है और रेलवे अधिकारी बिस्किट पैकेट सील करने पहुंच जाते है.
रेलवे अधिकारी रणनीति बनाकर इन पर कार्रवाई करते है, लेकिन अब ये पूरी कार्रवाई सवालों के घेरे में है. क्योंकि जिन-जिन दुकानों से बिस्किट पैकेट सील किए गए है, वहां से न तो पैकेट की गिनती की गई और न सील करने वाले दुकानदार से कोई हस्ताक्षर करवाया गया. केवल कमर्शियल विभाग के अधिकारी आए और 4 सफाई कर्मचारियों के साथ बोरो में बिस्किट पैकेट भरते गए और उसे ले जाकर रेलवे दफ्तर में कही रख दिया गया है.
15 दिन पहले भी सील किए थे पैकेट्स
इसके पहले भी रायपुर रेलवे स्टेशन के एक स्टॉल से रेलवे अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से बिक रहे फुड पैकेट्स सील किए थे. लेकिन तब भी उसकी गिनती न की गई और बोरे में भर कर उसे पार्सल ऑफिस में रख दिया गया. जबकि रेलवे अधिकारियों को दुकानदार के खिलान जुर्माना वसूलने की कार्रवाई तत्काल करनी थी. लेकिन वह नहीं की गई. जब भी रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी गई वे बहाने बनाते रहे. इस कार्रवाई के संबंध में रेलवे का पक्ष लेने के लिए कमर्शियल विभाग के अधिकारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.