
रायपुर। कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर किसी भी तरह से कोई भी विवाद होने से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इंकार कर दिया है. दिल्ली दौरे ले लौटे भूपेश बघेल तनाव में तो नहीं थे, लेकिन नेताओं की बीच आम सहमति बनने का भी कोई भाव चेहरा पर नहीं दिखा. वैसे हुआ भी यही है कि दिल्ली में 5 घंटे तक मोतीलाल वोरा के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पीसीसी प्रतिनिधियों को लेकर नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई.
और अंततः फाइनल सूची तय करने की जिम्मेदारी कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के पास सौंप दी गई. अब संगठन चुनाव में पदाधिकारियों की नियुक्ति का फैसला प्राधिकरण को करना है. लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष ने किसी भी तरह से विवाद से इंकार कर दिया. यहीं उन्होंने चरण दास महंत के साथ बैठक के दौरान हुई भिड़ंत को भी खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग विवाद और नाराजगी को लेकर अफवाह फैला रहे हैं.