भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रेफिकिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक कर रहा है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 12 से 26 जून के बीच नशा मुक्त भारत पखवाड़े की घोषणा की है. इस दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने के लिए सजग करने के लिए रैली, पोस्टर और मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक किया जा रहा है.
26 जून को विश्व नशा मुक्ति दिवस पर राज्य भर में रैलियां निकाली जाएंगी. परिसंवाद और कार्यशालाएं भी होंगी, जिसमें गैर-सरकारी संगठन शामिल होंगे. राज्य में पहले से ही नशा रोधी मुहिम शुरु है. छत्तीसगढ़ में नशापान के विरूद्ध जनजागरूकता लाकर सकारात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. नशे के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के सभी जिलों में विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता के लिए अभियान चलेगा. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें