प्रभाकर सिंह, कटनी। प्रयागराज में महाकुंभ से न सिर्फ उत्तर प्रदेश पर असर पड़ा, बल्कि इससे जुड़े कई अन्य शहर भी प्रभावित हुए हैं। जिन कनेक्टिंग रूट से वाहन जा रहे हैं, वहां घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। आलम यह है कि आधे घंटे का सफर करने में लोगों को 4-5 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। NH-30 में देर रात से हजारों गाड़ियां फंस गई, जिन्हें पुलिस प्रशासन की सहायता से धीरे-धीरे निकालने का प्रयास किया गया। इस जाम में कटनी, मैहर और रीवा के श्रद्धालुओं की हालत खराब है।
श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रही पुलिस
दरअसल, महाकुंभ में भीड़ बढ़ने से प्रयागराज जाने वालों को कटनी, मैहर और रीवा में रोका जा रहा है। कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि “पुलिस के जवान प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं। इससे हाइवे में भी वाहनों की लगभग 5 से 6 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु परेशान तो हो रहे हैं। लेकिन उनके खाने पीने की व्यस्था उन लोगों तक पहुंचाई जा रही है।”
‘निर्देश मिलते ही छोड़ रहे गाड़ियां’
एसपी ने यह भी बताया कि “उन्हें जैसे-जैसे उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश मिल रहे, वाहनों को रोका जा रहा। जैसे ही वाहनों को रवाना करने का निर्देश दिया जा रहा है, वाहनों को आगे बढ़ा रहे, जिससे यातायात का लोड न बढ़े।”
बैरिकेड बनाकर रोका गया
उधर, हाइवे पर वाहन रोके जाने की वजह से मैहर और सतना में भी भीड़ बढ़ गई। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मैहर में भी वाहनों को रोककर बारी-बारी भेजने का सिलसिला जारी रहा। सुबह से वाहनों की लगी लंबी कतार मैहर के पहाड़ी और अमदरा और अमरपाटन के पास लगाया गया अस्थाई टोल बैरियर लोगों को रोककर सुविधा अनुसार भेजने का काम किया जा रहा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। कई जगह बैरिकेड बना कर वाहनों को रोका गया।
10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे
बता दें कि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एकमात्र रास्ता NH 30 है, जो कटनी मैहर तथा रीवा होते हुए गुजरता है। यही वजह है कि यहां चंद घंटों के जाम में हजारों वाहन खड़े नजर आए। प्रशासन की मानें तो रात तक 10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे रहे।
सतना जिला प्रशासन भी मुस्तैद
अनमोल मिश्रा, सतना। महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं की प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ है। बढ़ती हुई भीड़ को मैनेज करने के लिए सतना जिले का प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ तैनात है। भीड़ एक जगह पर इकट्ठी न हो, इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट में ज्यादातर आवागमन की वजह से जाम की स्थित उत्पन्न है। इस कारण रूट को डाइवर्ट कर दूसरे जगह से यात्रियों को प्रयागराज भेजा जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें