राजकोट के स्कूलों में यह फरमान निकला है. बच्चों के साथ स्कूल आने वाले उनके अभिभावकों को भी नियमों का पालन करना पड़ेगा. स्कूल में अभिभावकों को नाइट ड्रेस, गाउन, कैप्री सहित छोटी ड्रेस में आने पर एंट्री नहीं दी जाएगी. गुजरात के राजकेट शहर के प्राइवेट स्कूलों में इसे लागू किया गया है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह आदेश राजकोट शहर के सभी स्कूलों में लागू किया जा सकता है. स्कूलों में अनुशासित और गरिमामय माहौल बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.

इसका असर बच्चों पर भी पड़ता है

स्कूल प्रबंधकों के मुताबिक स्कूल विद्या का घर है, विद्या का मंदिर है, जहां कोई नाइट ड्रेस और सैंडल पहनकर नहीं आ सकता. बच्चे को स्कूल से ही अनुशासन और अच्छे संस्कार मिलते हैं, तो इसका असर बच्चों पर भी पड़ता है. विद्यालय में भी अनुशासन बनाये रखना आवश्यक है. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …

इसलिए लिया गया ये फैसला

स्कूलों में अनुशासित और गरिमामय माहौल बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसे बच्चों में अच्छी आदते विकसित करने के लिए किया गया है. शासी निकाय के अनुसार, राजकोट के अधिकांश स्कूलों में माता-पिता, जब अपने बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल छोड़ते हैं या सुबह पीटीएम में ते हैं तो वे नाइट ड्रेस में होते हैं. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

गेट पर ही रोक दिया जाएगा

अभिभावकों की ऐसी आदतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें चुनौती दी गई है कि अब से वे बच्चों को लेने और छोड़ने या पीटीएम में नाइटड्रेस या छोटी ड्रेस पहनकर नहीं आएं. यदि कोई भी अभिभावक ऐसे कपड़े पहनकर आता है, तो स्कूल गेट पर ही रोक दिया जाएगा और अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.