लुधियाना के चौड़ा बाजार में शनिवार और रविवार को अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है। यहां खरीदारी के लिए आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिससे घंटों जाम लगा रहता है। इस समस्या को हल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन का परीक्षण शुरू किया है, जिसके तहत शनिवार और रविवार को ई-रिक्शा के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
बाजार में सख्त नियम लागू
चौड़ा बाजार के हर प्रमुख चौराहे और मार्ग पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी ई-रिक्शा चालक को बाजार में सवारियां या सामान लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सामान्य दिनों में बाजार में ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों की भीड़ के कारण लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण स्थानीय व्यापारियों और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस की तैयारी
दो दिवसीय ट्रायल के लिए पुलिस ने घास मंडी चौक और घंटाघर चौक पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, छावनी मोहल्ला, रेखी सिनेमा रोड और केसार गंज मंडी जैसे स्थानों पर भी बैरिकेड लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य बाजार के अंदर ई-रिक्शा के प्रवेश को पूरी तरह रोकना है।
पुलिस का बयान
एसीपी ट्रैफिक जतिन बांसल ने बताया कि यदि यह अभियान सफल होता है, तो इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। फिलहाल इसे दो दिनों के परीक्षण के आधार पर शुरू किया गया है।

सप्ताहांत पर भीड़भाड़ की समस्या
चौड़ा बाजार और लुधियाना के घंटाघर इलाके में सप्ताहांत के दौरान कपड़ों और अन्य सामान की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस वजह से बाजार और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ जमा हो जाती है। अब पुलिस ने इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
- MP में बारिश का कहर: रतलाम में बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत मवेशियों की मौत, सीधी में घर पर गिरा पेड़, इन जगहों पर भी जमकर बरसे बदरा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगा भू-जल संवर्धन मिशन : सीएम साय करेंगे मिशन का शुभारंभ, डिप्टी सीएम साव विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा, भू-जल और वर्षा जल संरक्षण पर शहरों में होंगे प्रभावी काम
- सरकारी गाड़ी या निजी? राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण के SDO पर्सनल काम के लिए गए भोपाल, वाहन के साथ सड़कों पर बेटे ने साथियों के साथ काटी मौज
- गड़बड़ा धाम मेले में बड़ा हादसा : प्रसाद बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, कई दुकान जलकर राख
- समस्तीपुर सदर अस्पताल में 4 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ हेल्थ मैनेजर, निगरानी विभाग की टीम ने दबोचा, देखें VIDEO