रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि ऐसा कोई तथ्य अभी तक नहीं मिला कि ईवीएम या स्ट्रांग रूम या ताले के साथ कहीं कोई छेड़छाड़ हुई है. सुब्रत साहू ने कई जगह सीसीटीवी के बंद होने की शिकायतों पर कहा कि इसके लिए कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का बंद होना मैकेनिकल फाल्ट था. कहीं बिजली चली गई तो कहीं नेट बंद हो गया था.
कांग्रेस की ओर से लगातार हो रही शिकायतों पर सुब्रत साहू नेक कहा कि शिकायतों में तथ्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां भी शिकायतें हुई हैं. उनके सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है. अभी तक जांच में ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला कि ईवीएम या स्ट्राॅंग रुम या उसके ताले के साथ कोई छेड़छाड हुई है.
उन्होंने कांग्रेस के बूथवार आंकड़े देने की मांग को यह कहकर खारिज कर दिया कि  बूथवार आंकड़े पृथक से देने का निर्देश नही है. बूथवार आंकड़े चुनाव के वक्त 12 और 20 नवंबर को दिए जा चुके हैं. फिर और क्या आंकड़े चाहिए. 
गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार ईवीएम और स्ट्र्राॅंग रुम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग में शिकायतें कर रही है. और बूथवार मतदान का ब्यौरा मांग रही है.