दिल्ली. सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए ये फैसला लिया है कि साल 2021 से वह स्कूलों में एग्जाम सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर देगी.
सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2021 से स्कूली परीक्षाओं को खत्म करने का फैसला लिया है. अब स्कूलों में परीक्षाओं की जगह बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन होगा.
सरकार 2021 में इसे हर हाल में लागू करने में लगी है. अब 10+2 प्रणाली को रद्द करके सरकार 2021 से मूल्यांकन सिस्टम शुरु करने जा रही है. सरकार शिक्षा में ‘5-3-3-4’ प्रणाली लागू करेगी जिसमें पांच साल फाउंडेशन स्टेज, तीन साल की प्री-प्राइमरी स्कूल के साथ पहली और दूसरी कक्षा, तीन साल के लिए प्रिपरेटरी स्टेज कक्षा तीन से पांच, तीन साल के लिए मिडिल स्टेज कक्षा छह से आठ और चार साल के लिए सेकेंडरी स्टेज कक्षा नौ से 12 शामिल होगा.