
Manish Kashyap: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि भाजपा छोड़ने का ऐलान करने के कुछ घंटे बाद ही वो अपने बयान से मुकरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल मनीष कश्यप आज शुक्रवार को सारण पुलिस थाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने सारण पुलिस से हुई बातचीत के बाद कहा कि, मेरे उपर कोई एफआईआर नहीं हुआ है. सारण पुलिस का भी पक्ष आज मैने जाना और पुलिस का भी पक्ष मेरा चैनल चलाएगा.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल छपरा के साइबर थाना में 11 यूट्यूबरों के खिलाफ गलत और भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है. इसी के विरोध में कल गुरुवार को उन्होंने फेसबुक लाइव आकर भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.
मनीष कश्यप ने यह ऐलान किया था कि, वह शुक्रवार को आधिकारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा देंगे. मनीष ने दावा किया था कि, उनके यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई की खबर प्रसारित करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. उनका कहना है कि इस्तीफा देने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी संभव है.
विवादों से रहा है पुराना नाता
गौरतलब है कि मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट का एक वीडियो साझा किया था. यह वीडियो वायरल हो गया, लेकिन बाद में तमिलनाडु पुलिस ने इसे फर्जी करार दिया था. इस मामले में उनके खिलाफ बिहार और तमिलनाडु दोनों जगह केस दर्ज हुए थे. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था और कुछ दिनों तक वह तमिलनाडु की जेल में भी थे. उसके बाद उन्हें बिहार में भी कुछ दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. जेल से रिहा होने के बाद ही उन्होंने मनोज तिवारी के कहने पर बीजेपी में शामिल हुए थे.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें