दिल्ली। मुंबई की जान वहां की मशहूर टिफिन सर्विस देने वाले यानि डब्बावाले कोरोनावायरस के कहर के चलते अपना काम बंद रखेंगे। इस बारे में डब्बावालों ने फैसला लिया है।

दरअसल मुंबई में सभी की जान डब्बावाले हैं। सरकारी कर्मचारी से लेकर निजी कर्मचारी तक खाने के लिए डब्बावालों की सेवाएं लेते हैं। डब्बावालों की सेवाएं पूरे महाराष्ट्र के लिए लाईफ लाईन है। महाराष्ट्र  में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते मुंबई के डब्बावालों ने भी 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए अपनी सभी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है।

फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव के मामले बढ़कर 47 तक पहुंच गये हैं। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिसके चलते राज्य सरकार ने लाकडाउन करने का फैसला लिया है। इसी को देखते हुए डब्बावालों ने भी ये फैसला लिया है।