दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अब तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना और पूजा को प्रतिबंधित कर दिया है।

तमिलनाडु सरकार ने आदेश में कहाकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है और लोगों को 22 अगस्त को अपने घरों में गणेश चतुर्थी त्योहार मनाने की सलाह दी गई है। सरकार ने इस बारे में बकायदा एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर लोगों को इस फैसले की जानकारी दी। सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता की भलाई के मकसद से ये प्रतिबंधों को लागू किया गया है।

सरकार ने कहाकि जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए, सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करने, पूजा-अर्चना करने और मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। सरकार ने लोगों से अपने घरों में त्योहार मनाने की अपील की है। इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की है।