लखनऊ। मस्जिद-ए- कूफ़ा से 19वीं रमजान की सुबह उठने वाला गिलिम का ताबूत स्थगित कर दिया गया है. कोविड-19 महामारी को मद्देनजर मौलाना मीसम ज़ैदी ने ताबूत नहीं उठाए जाने की जानकारी दी.
धर्मगुरु मौलाना मिसाम ज़ैदी ने शिया समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए इस साल भी 19वीं रमजान का कंबल वाला ताबूत नहीं उठाया जाएगा. यह ताबूत सहादतगंज स्थित कज़मैन से सुबह नमाज के बाद उठ कर पाटा नाला स्थित मौलाना मीसम जैदी के आवास पर आता है.
इसे भी पढ़ें : दबंगों ने की फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय की पिटाई, कर्मियों ने इमरजेंसी में जड़ा ताला…
19वीं रमज़ान के मौके पर शिया समुदाय की ओर से पुराने लखनऊ में जुलूस निकाला जाता है. हज़रत अली की याद में निकाले जाने वाले गिलिम वाला ताबूत के जुलूस में हज़ारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल होते हैं. काज़मैन से शुरू हो कर जुलूस पाटानाला तक जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आयोजन को नहीं करने का फैसला लिया गया है.
Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1S680_qUbbQ[/embedyt]