दुर्ग. पुलिस की सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. सट्टा के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी से निगरानी कर रही है. इसी दौरान एक बार फिर से सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 8 सटोरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 50 हजार से अधिक की नगदी, 8 नग मोबाइल और 5 नग सट्टा पट्टी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक महोदय बी एन मीणा के निर्देश पर जिले में जुआ-सट्टा के कारोबार पर नियंत्रण और अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी छावनी के नेतृत्व में सट्टेबाजों पर धरपकड़ की कार्रवाई की गई. जहां आरोपी राहुल मुडगरे उर्फ अमन, जयशंकर प्रसाद, सागर सिंह, विकास सिंह उर्फ बाबू , सन्नी चौधर , एन सुनील, सौरभ शुक्ला और अनिल सिंह उर्फ झुमरू सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का कारोबार चलाते रंगेहाथ पाया गया. आरोपियों के पास से नगदी 54,730 रुपये, 8 नग मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और 5 नग सट्टा-पट्टी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 2,25,430 रुपए आंकी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- खबर का असरः चमत्कार से बीमारी ठीक करने वाले ‘ढोंगी बाबा’ पर केस दर्ज, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जुआ एक्ट की तहत कार्रवाई की जा रही है.साथ ही अर्न्तराज्यीय और अर्न्तराष्ट्रीय कनेक्शनोंं की भी जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें