रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह राज्यपाल अनुसूईया उइके के नहीं पहुंचने से रद्द कर दिया गया. दीक्षांत समारोह रद्द होने से दूर-दराज इलाकों से आए छात्रों में काफी निराशा है.
विश्वविद्यालय का यह पहला दीक्षांत समारोह था, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की थी और काफी पैसे इसके लिए खर्च किये गया था. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसूईया उइके के अलावा, सीएम भूपेश बघेल, यूजीसी के अध्यक्ष धीरेन्द्र पाल सिंह, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भी आमंत्रित किया गया था. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में कोई भी अतिथि नहीं पहुंचा.
वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का ने कहा, “राजभवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल महोदया को यहाँ हेलीकॉप्टर से पहुंचना था. लेकिन एन मौके पर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वो उड़ान नहीं भर पायीं. राज भवन से जानकारी मिली कि मैडम आने में असमर्थ हैं. इस वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल कार्यालय से चर्चा के बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया था. फ़िलहाल अभी खर्च का आंकलन नहीं हो पाया है. सारे बिल कलेक्ट करने के बाद ही इसका अनुमान लगाया जा सकता है.”