लुधियाना. पंजाब की अदालतें (Punjab courts) गर्मियों की छुट्टियों के चलते 1 से 30 जून तक बंद रहेंगी। इस बीच अदालतों में लंबित सिविल मामलों की रेगुलर सुनवाई नहीं होगी, जबकि 15 जून तक अदालतों में फौजदारी काम जारी रहेगा।

16 जून से 30 जून तक फौजदारी मामलों को लेकर भी अदालतें छुट्टियों के चलते पूर्ण तौर पर बंद रहेगी।

वहीं छुट्टियों के दौरान आने वाले जरूरी मामलों, जमानतों व स्टे आदि की सुनवाई के लिए जिला एवं सेशन जज मुनीश सिंगल द्वारा निचली अदालतों व सेशन सत्र पर न्यायाधीशों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।

इस संबंधी एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें तिथि के अनुसार न्यायाधीश अदालतों में बैठकर आने वाले जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे, ताकि छुट्टियों के चलते लोगों को कोई परेशानी न हो।

No hearing will be held in Punjab courts from today till June 30