लुधियाना. पंजाब की अदालतें (Punjab courts) गर्मियों की छुट्टियों के चलते 1 से 30 जून तक बंद रहेंगी। इस बीच अदालतों में लंबित सिविल मामलों की रेगुलर सुनवाई नहीं होगी, जबकि 15 जून तक अदालतों में फौजदारी काम जारी रहेगा।
16 जून से 30 जून तक फौजदारी मामलों को लेकर भी अदालतें छुट्टियों के चलते पूर्ण तौर पर बंद रहेगी।

वहीं छुट्टियों के दौरान आने वाले जरूरी मामलों, जमानतों व स्टे आदि की सुनवाई के लिए जिला एवं सेशन जज मुनीश सिंगल द्वारा निचली अदालतों व सेशन सत्र पर न्यायाधीशों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
इस संबंधी एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें तिथि के अनुसार न्यायाधीश अदालतों में बैठकर आने वाले जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे, ताकि छुट्टियों के चलते लोगों को कोई परेशानी न हो।

- भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू : पीएम मोदी कर रहे अध्यक्षता, बची हुई सीटों के लिए नामों पर होगी चर्चा, फाइनल हो सकती है टिकट
- भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार जीप, दो की मौत,17 घायल, 6 की हालत गंभीर
- पीएससी मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा नेता के करीबी रिश्तेदार का भी हुआ है डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन
- PM मोदी का ग्वालियर दौरा: गांधी जयंती पर देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, यात्रा के लिए तीन मंत्रिगण ‘मिनिस्टर इन वेटिंग नामित’
- मुंगेली में मिलेट्स कैफे का शुभारंभ, इधर वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान