दिल्ली। कोरोनावायरस का खौफ अब देश में भी घर करने लगा है। अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने इस वायरस के खौफ के चलते लोगों से होली न मिलने का फैसला लिया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है। मोदी की देखा देखी दूसरे नेताओं ने भी ऐसा करने का फैसला लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए वे इस बार होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे। इसके बाद ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन कार्यक्रम न करने का फैसला लिया। अब कई नेताओं ने कोरोनावायरस के खौफ के चलते होली मिलन समारोह रद्द कर दिये हैं।