स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका बीच जहां विशाखापट्टनम में इन दिनों भारतीय मेंस टीम का मुकाबला जारी है, तो वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के महिला क्रिकेटर्स के बीच इन दिनों टी20 मुकाबले जारी है।
जहां भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं।
भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं जो एक रिकॉर्ड है और इस तरह से ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं तो वहीं दुनिया की 10वीं महिला क्रिकेटर।
हरमनप्रीत कौर ने जो ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है उसे अबतक कोई भी मेंस भारतीय क्रिकेटर नहीं बना सका है।
भारतीय मेंस क्रिकेटर्स में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा और एम एस धोनी ने खेले हैं, दोनो ही खिलाड़यों ने अबतक 98-98 टी-20 मैच खेले हैं।
दुनिया के ऐसे पुरुष क्रिकेटर्स की बात करें जो 100 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हैं तो उसमें पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है जिन्होंने 111 मैच खेले हैं।