दिल्ली। हर साल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार नहीं होगी। ये भोलेनाथ के भक्तों के लिए दुखदायी खबर है।

कोरोना का कहर इस कांवड़ यात्रा पर भी टूटा। कई राज्य सरकारों ने अपने अपने प्रदेशों में कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इस यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक हुई, जिसमें कांवड़ यात्रा न किये जाने का फैसला लिया गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा को राज्य सरकारों ने स्थगित कर दिया है।

तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। ये बैठक कांवड़ यात्रा के मुद्दे पर हुई। जिसमें कावड़ यात्रा को स्थगित करने पर राज्यों के बीच सहमति बनी। राज्यों के मुख्यमंत्रियों का कहना था कि कांवड़ यात्रा में जुटने वाली बेतहाशा भीड़ को रोकना और उसमें कोरोना संक्रमण को रोकना सरकार के लिए बेहद मुश्किल होगा। इसलिए सभी ने इसे इजाजत ना देने का फैसला लिया।