भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कठोर शब्दों के साथ राजनीति जोरों पर है। कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा द्वारा कल दिए गए बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सोनाली साहू ने कहा, हमारी पार्टी के किसी भी नेता ने प्रधानमंत्री की मां का अनादर नहीं किया है। प्रधानमंत्री बिहार चुनाव के लिए सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी को उनके कहे के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। नरेंद्र मोदी अपनी मां के साथ राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले सोनिया गांधी के खिलाफ गोरी चमड़ी और नचनिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस ने पूछा है कि तब कहां थीं प्रभाती परिडा।
श्रीमती साहू ने कहा कि लोक सेवा भवन में आधिकारिक पीआईए और निमंत्रण के साथ राहुल गांधी की आलोचना करना संविधान की हत्या करने जैसा है। बुद्धि और विवेक को भूलकर उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा कंगना रनौत के जैसे सिमड्रोम के पीछे पड़े। वो कंगना की तरह मोदी जी के निकटतम होना चाहती हैं।
- धर्मेंद्र प्रधान से शिशिर कुमार की मुलाकात से भाजपा की स्थिति हुई मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया था मेयर के पुत्र ने नामांकन
- ओडिशा High Court ने ब्रह्मपुर SP को लगाई फटकार, जानिये क्या है मामला
- ओडिशा सरकार ने रखी पहली कंपाउंड सेमीकंडक्टर परियोजना की आधारशिला, मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा
- पत्रकार को धमकी देने वाले पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज, खबर लगाने पर नाराज होकर फोन पर दी थी गालियां और धमकी
- पश्चिम बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, अमित मालवीय बोले – ममता राज में हिंदू असुरक्षित

