शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही महान विभूतियों की जयंती पर मिलने वाली सरकारी छुट्टियां बंद की जा सकती है। दरससल स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि महान विभूतियां की जयंती पर अवकाश नहीं देने पर विचार कर रहे हैं। सरकारी अवकाश को लेकर सुझाव मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जयंतियों पर स्कूल जाकर बच्चों को महान विभूतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए।प्रोत्साहन मिला तो हम जल्द आने वाले समय में अवकाश को ज्ञानवर्धन के लिए उपयोग करेंगे।

MP Crime: माल वाहक में भरकर के जा रहे थे व्हिस्की, पुलिस ने जब्त की 2 लाख से अधिक की शराब

गाडरवारा शहर के बीटीआई स्कूल में  चल रहे युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार में शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह आए थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे  जो महान नेता रहे, शिक्षा विद रहे, राष्ट्र भक्त रहे हैं। उनके नाम पर अभी हम अवकाश ग्रहण करते और घरों में रहते हैं। मैंने कहा है कि हमें सुझाव दें कि विवेकानंद जयंती गांधी, जयंती और अन्य जयंतियों पर क्या बच्चे पसंद करेंगे कि स्कूल जाकर एक ज्ञान के रूप में इनकी जयंतियों पर इनके बारे में जाने की इन्होंने क्या किया ? राष्ट्र के लिए इनकी क्या भूमिका है हम लोग अभी चर्चा कर रहे हैं। 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार: रीवा में डिप्टी सीएम, सागर में खाद्य मंत्री हुए शामिल, रायसेन-देपालपुर के स्कूली छात्रों में भी दिखा उत्साह

यदि मध्य प्रदेश में इसका प्रोत्साहन मिला तो हम शीघ्र ही आने वाले समय में इन दिवसों का हम ज्ञानवर्धन के लिए उपयोग करेंगे। कहीं ना कहीं शिक्षा मंत्री की मंशा है। जयंतियों पर होने वाले अवकाश को बंद किया जाए। घर बैठने की जगह संस्थानों में जाकर उन महान विभूतियों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया जाए। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus