नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आवास निर्माण मामले में सीबीआई जांच को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घबराई हुई है. वो चाहते हैं कि मैं भी उनके साथ मिल जाऊं. लेकिन, ये कोई भी जांच करा लें, मैं झुकने वाला नहीं हूं.
एक कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ जांच कोई नई बात नहीं है. बीते आठ साल में मेरे खिलाफ 50 से ज्यादा मामलों में जांच करा चुके हैं. 33 केस दर्ज किए जा चुके हैं. सभी की जांच करा ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. इससे पता चलता है कि ये लोग मुझसे घबराए हुए हैं. केजरीवाल ने कहा, फिर से मेरे खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की है. हम उसका स्वागत करते हैं. ये लोग 24 घंटे जांच-जांच खेलते हैं.
मनोज बोले, कई बड़े लोग संलिप्त मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आप में तमाम स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसमें पार्टी के कई बड़े लोग संलिप्त हैं. अब आवास मामले की जांच सीबीआई कर रही है, तो सच्चाई सामने आएगी.