दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज बड़ी संख्या में कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं और बड़ी तादाद में कोरोना सेलोगों की जान जा रही है।

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में कोरोना की दवा लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। बिना आधार कार्ड के कोरोना की दवा नहीं मिलेगी। इसके लिए राज्य प्रशासन की तरफ से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। मरीजों और उनके रिश्तेदारों से कहा गया है कि डॉक्टर के निर्देश, कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ ही आधार कार्ड लेकर कोरोना की दवा लेने जाएं।

इस बारे में महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि, कोरोना की दवा के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता का फैसला इसकी कमी और ब्लैक मार्केटिंग के मद्देनजर किया गया है। हमें जरूरतमंद लोगों की कई शिकायतें मिली हैं। अब आधार कार्ड की मदद से इन दवाओं की खपत को ट्रैक किया जा सकता है। इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है।