चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. बुधवार 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं आज उन्होंने पंजाब विधानसभा में विधायक पद की भी शपथ ले ली है. उनके साथ ही उनकी ही पार्टी के 91 अन्य विधायकों ने भी शपथ ली और अन्य पार्टियों के भी सभी विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अब भगवंत मान ने ऐलान किया है कि आप की सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की नहीं चलने देगी. उन्होंने कहा कि वे 23 मार्च को अपना व्हाट्सएप नंबर जारी करेंगे, उस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पदभार किया ग्रहण, जनहितैषी नीतियों का किया वादा
23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की बरसी पर जारी होगा व्हाट्सएप नंबर
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर कोई आपसे रिश्वत मांगे, तो उसे मना मत करना, बल्कि उसका ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड कर लेना और मुझे भेज देना. CM मान पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करेंगे. यह नंबर 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की बरसी पर जारी होगा. भगवंत मान ने कहा कि यह मेरा व्हाट्सएप नंबर होगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के वीडियो की मेरा ऑफिस जांच करेगा और भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का दिया उदाहरण
CM भगवंत मान ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में ऐसा ही नंबर जारी किया गया था. जिसके बाद भ्रष्टाचार ऐसे खत्म हुआ कि तब से केजरीवाल ही सत्ता में आ रहे हैं. पंजाब में भी भ्रष्टाचार पर इसी तरह से लगाम लगाया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है. अब मेरी बारी है. लोगों को पंजाब में करप्शन फ्री सरकार मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो अफसर ईमानदार है, उसे डरने की जरूरत नहीं है. उनके साथ मैं खुद खड़ा हूं, लेकिन जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
92 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत
गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी, 18 पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी, 1 पर अन्य, 3 पर शिरोमणि अकाली दल और एक पर बसपा ने जीत दर्ज की है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक