नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग और अभियान चलाए जाने पर चार बॉलीवुड एसोसिएशन और 34 फ़िल्म निर्माताओं ने सोमवार को दो न्यूज़ चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट याचिका दाखिल की है. याचिका रिपब्लिक टीवी और इस चैनल के अर्नब गोस्वामी व प्रदीप भंडारी और टाइम्स नाउ व इसके राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ दायर की गई है.

याचिका लगाने वालों में करण जौहर, यशराज, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इन दोनों चैनलों पर बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग करने और अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी बॉलीवुड और इसके सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने या प्रकाशित करने का आरोप लगाया है.