राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक से कोई नई राहत नहीं मिलेगी। राजधानी में रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है।

इससे पहले अनलॉक में और राहत देने के लिए रविवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई गई थी लेकिन मरीजों की अधिक संख्या आने की वजह से बैठक को रद्द कर दिया गया था। राजधानी में मरीजों की संख्या ज्यादा आने पर अब वार्ड स्तर पर मॉनीटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं।

इसे भी पढ़ें ः 55 दिन बाद Unlock हुआ इंदौर, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

राजधानी भोपाल में 20,800 दुकानें रजिस्टर्ड हैं जिसमें से 9880 दुकानें ही खोली जाएंगी। जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है वे जरुरी सेवाओं से संबंधित हैं।

इन दुकानों को खुलने की अनुमति

मेडिकल, किराना, दूध-डेयरी, इलेक्ट्रीकल, हार्डवेयर, मोटर रिपेयर सर्विस, बिल्डिंग मटेरियल, स्टेशनरी, खाद-बीज, रेस्टोरेंट, ढाबा, मिठाई, शराब, चिकन, और चश्मे की शाॅप को खोलने की अनुमति है।

इसे भी पढ़ें ः अब MPMC ने जूडा की हड़ताल को बताया गैरकानूनी, कार्रवाई की दी चेतावनी

ये दुकानें पूरी तरह बंद

वहीं कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, फर्नीचर शोरूम, ड्राइक्लीनर्स, शू-मार्केट, लेदर, गारमेंटस सहित अन्य दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।