NO ODI Century In Career: क्रिकेट में शतक पूरा करना हर खिलाड़ी के लिए खास होता है. इस खेल में कुछ ऐसे दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने शतकों की बारिश की. इनमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सचिन तो शतकों का शतक यानी 100 सेंचुरी जमा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में खिलाड़ियों को शतक बनाने का काफी वक्त मिलता है. पूरे 50 ओवर होते हैं, जिनमें आराम से नजरें जमा कर बैटर 100 रनों का आंकड़ा छू सकता है, लेकिन ऐसे 5 दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 100 से ज्यादा मैच खेले. रनों की बारिश की. फिर भी करियर में एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए. इन्हीं की डिटेल हम लाए हैं.
हम दिन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में आपको बता रहे हैं, उन्होंने इंटरनेशनल करियर (ODI Century In Career) में बहुत सारे मैच खेले. नाम भी कमाया है. लेकिन शतक पूरा करने का सपना अधूरा ही रह गया. इस लिस्ट में पाकिस्तान के 2, भारत का एक, इंग्लैंड का एक और वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है.
- मोईन खान (219 ODI)
पाकिस्तान के महानतम विकेटकीपर में से एक रहे. उन्होंने 219 वनडे खेले और 3266 रन बनाए, लेकिन शतक बनाने का सपना अधूरा ही रह गया. मोईन खान का बेस्ट स्कोर 72 रन है. उनके बल्ले से 12 फिफ्टी निकली हैं.
- मिस्बाह उल हक (162 ODI)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह ने एकदिवसीय मैचों में 5000 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन वे एक भी शतक नहीं जमा सके. उन्होंने 149 वनडे पारियों में 43.40 की औसत से 5122 रन किए हैं. बेस्ट स्कोर 96 रन रहा. उनके नाम 42 फिफ्टी हैं.
- इयान बॉथम (106 ODI)
इंग्लिश टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे इयान बॉथम बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने करियर में 116 एकदिवसीय मैच खेले, लेकिन शतक नहीं लगाए. बॉथम ने 106 वनडे पारियों में 23.21 की औसत से 2113 रन किए थे, जिनमें 9 फिफ्टी भी शामिल हैं. 79 रन उनका हाई स्कोर था. बॉथम का टेस्ट करियर शानदार रहा रहा, जहां उन्होंने 161 पारियों में 5200 रन बनाए थे.
- दिनेश कार्तिक (94 ODI)
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 2004 में डेब्यू किया. उन्होंने 94 वनडे खेले, इस दौरान 30.20 की औसत से 1752 रन बनाए, लेकिन एक भी शतक हैं. वनडे इंटरनेशनल में कार्तिक के नाम पर 9 फिफ्टी दर्ज हैं. कार्तिक का बेस्ट स्कोर 79 रह था.
- ड्वेन स्मिथ (105 ODI)
वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक ओपनर रहे. उन्होंने अपने देश के लिए 100 से ज्यादा वनडे मुकाबलों में 1560 रन बनाए. उनके नाम वनडे में 8 अर्धशतक हैं. इतने मैच खेलने के बाद भी ड्वेन के बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक