नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के मुंबई से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसा पिछले डेढ़ साल में पहली बार हुआ है. मुंबई में कोरोना का पहला केस मार्च 2020 में सामने आया था. इसी महीने यहां पहली मौत दर्ज की गई थी. मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर भी काफी घातक साबित हुई. यहां कोरोना से अब तक 16180 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में अब डबलिंग रेट 1214 दिन हो गया है. वहीं, रिकवरी रेट 97% पहुंच गया है. यहां पिछले 24 घंटे में 28697 लोगों की कोरोना जांच हुई. इनमें से 367 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं, 518 मरीज इस दौरान ठीक हुए. मुंबई में कोरोना से अब तक 750808 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 727084 लोग ठीक हो चुके हैं.
‘मास्क लगाकर रखें लोग’
मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर इकबाल चहल, जिन्होंने पिछले साल मई में परवीन परदेशी की जगह ली. उन्होंने कोरोना के खिलाफ काफी आक्रामक तरीके से काम किया. वहीं, ताजा आंकड़ों पर चहल ने कहा, यह मुंबई के सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा, मैं अपील करता हूं मुंबई को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करें.
आदित्य ठाकरे ने भी दी प्रतिक्रिया
बताया जा रहा है कि मुंबई में अभी कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. हालांकि, 50 बिल्डिंग अभी सील हैं. वहीं, कोविड सेंटर्स में 538 हाई रिस्क कॉन्ट्रेक्ट हैं. वहीं, मुंबई में किसी की मौत ना होने पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ”26 मार्च 2020 के बाद मुंबई में कोरोना से पहली बार किसी की मौत नहीं हुई. मास्क का इस्तेमाल करें, वैक्सीन लगवाएं. मुंबई को सुरक्षित बनाने में मदद करें. हम आपकी सेवा में लगे हुए हैं.”
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में 18 साल से ऊपर की उम्र के 97% लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग गई है. वहीं, 55% लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं.