अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। बेईमानी और फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी कर्मचारी, अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फर्जी पट्टे बनाने वाले पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है साथ ही मामले की जांच चल रही है। यह बात प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने उनके विधानसभा क्षेत्र इछावर में पिछले दिनों भू-धारण अधिकार पत्रों में हुए फर्जीवाड़े के सवाल के जवाब में कहीं।

बता दें कि इछावर में पिछले दिनों भू-धारण अधिकार पत्रों ( पट्टे) में भारी धांधली किये जाने का मामला सामने आया था। जिसमें हल्का पटवारी सहित कुछ अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 38 हितग्राहियों से मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी पट्टे बनाकर दे दिए थे। मामला उजागर होने पर प्रशासन ने आनन -फानन में आरोपी पटवारी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है, लेकिन आरोपी पटवारी तब से फरार बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इतने बडे फर्जीवाड़े में अभी तक सिर्फ पटवारी को ही आरोपी बनाया गया है जबकि इस मामले में कुछ अधिकारियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

रेवांचल एक्सप्रेस का AC कोच फेल होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, 5 घंटे लेट हुई ट्रेन,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m