कलईगांव। असम के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए कलईगांव पहुंचे. योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये नया भारत है, यहां की सभ्यता और संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने की किसी को अनुमति नही दी जा सकती है. बिना भेदभाव, बिना किसी तुष्टिकरण के सबको समान विकास की योजनाएं दी जा रही हैं.
सीएम योगी ने कहा कि असम को बाढ़ मुक्त करने के लिए कार्ययोजना केंद्र सरकार और असम की सरकार बना रही है. इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए फिर से भारतीय जनता पार्टी को मौका देना होगा. विकास की इस प्रक्रिया के साथ जुड़ने के लिए कलईगांव के प्रत्याशी सहित सभी भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करता हूं.
इसे भी पढ़ें – बंगाल की जनता ने परिवर्तन करने की ठान ली है : योगी आदित्यनाथ
योगी ने कहा कि असम की धरती शंकरदेव के कारण बच पाई थी. कांग्रेस की कूटनीति चलती और उनका षडयंत्र सफल होता तो असम की धरती भारत के लिए उसी तरह खतरा पैदा करती, जिस तरह घुसपैठियों ने बहुत सारे राज्यों में किया. घुसपैठ कांग्रेस के तृष्टिकरण के कारण हुई.