स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला हर एक शख्स WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है. अधिकतर लोगों को WhatsApp के कई तरह के टिप्स मालूम हैं, हालांकि कुछ टिप्स ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. बिना ब्लू टिक WhatsApp मैसेज पढ़ने के लिए व्हाट्सएप एप में प्राइवेसी फीचर को बदलना होता है, लेकिन एक ट्रिक की मदद से ब्लू टिक ऑन होने के बाद भी बिना मैसेज को देखे आप मैसेज पढ़ सकते हैं. मैसेज भेजने वालों को पता भी नहीं चलेगा.
Widgets ऑप्शन का यूज़ करें
दरअसल, स्मार्टफोन में Widgets का ऑप्शन है, जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप मैसेज के ओपेन किए बिना पूरा का पूरा मैसेज पढ़ सकेंगे. ऐसा करके सामने वाले तक रीड रिपोर्ट नहीं जाएगी. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
आसान है Widgets लगाना
स्मार्टफोन पर Widgets लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को ब्लैंक जगह पर होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की तरफ विजेट्स का ऑप्शन नजर आएगा.
इसके बाद फोन स्क्रीन पर स्क्रॉल करके नीचे की तरफ जाएं, जब तक स्क्रीन पर तीन WhatsApp Widgets नज़र नहीं आते. इसके बाद दूसरे नंबर को ऑप्शन को ड्रैग करें और होमस्क्रीन पर नजर आए. बेस्ट रिजल्ट के लिए 4×4 साइज को चुनें. इस Widgets पर यूजर्स आसानी से मैसेज को क्लिक किए बिना पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं. ऐसे में मैसेज की रीड रिपोर्ट सामने वाले तक नहीं पहुंचेगा.
इसमें सिर्फ वही मैसेज नजर आएंगे, जिन्हें यूजर्स ने अभी तक ओपेन नहीं किया है. इसमें पूरा मैसेज नजर आएगा, जिसे बैगर ओपेन किए पढ़ सकते हैं. हमने यह टेस्टिंग वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन पर की है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
WhatsApp वेब का भी उपयोग
WhatsApp वेब से भी किसी भी मैसेज को ओपेन करे बगैर उसे पूरा पढ़ा जा सकता है. इसके लिए वेब ब्राउजर में व्हाट्सएप को ओपेन करने होगा और उसके बाद जिस यूजर्स के मैसेज पढ़ना चाहें, उस पर कर्सर ले जाएं और कुछ सेकेंड इंतजार करें. अब पॉपअप में पूरा मैसेज नजर आने लगेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक