भोपाल. दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन इतना सतर्क है कि अब 10 अप्रैल को होने जा रहे बंद के मद्देनजर एमपी के भिंड जिले में एक दिन पहले ही यानी आज शाम 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. जबकि, इस बंद को लेकर अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. सिर्फ सोशल मीडिया पर ही खबरें वायरल हुई थीं।
बावजूद, इसके ग्वालियर, भिंड और मुरैना में प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में 10 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया है।

प्रशासन के लिए 10 अप्रैल को सवर्णों का आंदोलन बड़ी चुनौती है। इसी के चलते ग्वालियर में इंटरनेट सेवाएं रविवार रात 11 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक बंद हैं। मुरैना में भी सोमवार दोपहर 2 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं। इन जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। भोपाल में भी 5000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

भोपाल में आज शाम पिलिस ने फ्लैगमार्च भी निकाला। हालांकि, 10 अप्रैल को भारत बंद किसने बुलाया है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग सकी है। न ही किसी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी ली है। सिर्फ सोशल मीडिया पर बंद की खबरें वायरल होने के बाद से यह सतर्कता बरती जा रही है। इस बंद को लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में दहशत का माहौल है।