नई दिल्ली . स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. सभी मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार से मंगलवार को दोपहर दो बजे तक वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा स्टेशनों पर दो स्तरीय चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते रविवार को कई स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगी रहीं.

मेट्रो को राजधानी दिल्ली की लाइफ माना जाता है. मंगलवार (15 अगस्त) को दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन से सेवाएं सुबह 5 बजे से शुरू हो जायेंगी. आमतौर पर मेट्रो सेवाएं 6 बजे से चलती हैं. मेट्रो ने ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा कि, ‘यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने के लिए किसी भी तरह की दुश्वारी न हो इसलिए मंगलवार (15 अगस्त) सभी टर्मिनल से मेट्रो सेवाएं सुबह 5 बजे से शुरू हो जायेंगी. सुबह 6 बजे तक सभी रुटों पर मेट्रो सेवाएं 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद आम दिनों की तरह मेट्रो फ्रीक्वेंसी सामान्य हो जायेगी.

सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन पर लोगों को करीब एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा. बताया जा रहा है कि सरोजिनी नगर सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है, क्योंकि यहां आतंकी हमला हो चुका है. इसके चलते बाजार में सुरक्षा चाक-चौबंद है. बाजार आने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी जांच कर रहे हैं.

मेट्रो पकड़ने में अतिरिक्त समय लगा सरोजिनी नगर में रविवार को खरीदारी करने वालों की संख्या करीब 60-70 हजार तक पहुंच जाती है. ऐसे में जांच बढ़ाए जाने के कारण लोगों को मेट्रो पकड़ने में अतिरिक्त समय लगा. इसके साथ ही कश्मीरी गेट, आनंद विहार, करोलबाग, राजा गार्डन, राजीव चौक समेत अन्य मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगी रहीं.

डीएआरसी ने कहा कि सोमवार (14 अगस्त) को सुबह 6 बजे से मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, ये मंगलवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी. ऐसा स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है. 15 अगस्त को 2 बजे के बाद पार्किंग सुविधा सामान्य दिनों की तरह सुचारु रुप से शुरू कर दी जायेगी. मेट्रो से हर रोजा लाखों यात्री सफर करते हैं. पार्किंग सेवाओं पर रोक के दौरान मेट्रो सेवाएं सामान्य रुप से जारी रहेंगी.