रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी टैरिफ पर विवाद के बीच कहा कि कोई भी देश परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। सिर्फ परमानेंट इंटरेस्ट होता है। राजनाथ ने यह बात एनडीटीवी डिफेंस समिट में शनिवार को कही।
उन्होंने कहा कि दुनिया में ट्रेड वॉर जैसे हालात हैं। विकसित देश तेजी से संरक्षणवादी हो रहे हैं। भारत किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता, लेकिन हम राष्ट्रीय हित और लोगों के हितों से समझौता नहीं करेंगे।
राजनाथ के इस बयान को ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ भारत, रूस और चीन के करीब आने की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी आज ही जापान से चीन के दौरे पर रवाना हुए हैं। वे यहां एससीओ समिट में दोनों देश के राष्ट्रपति से मिलेंगे।
सिंह ने कहा, हमारे लिए अपने लोगों का, किसानों का, छोटे व्यापारियों का, देशवासियों का हित सबसे ऊपर है। चाहे कितना भी दबाव डाला जाए, लेकिन भारत किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत अब पूरी तरह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा नौसेना ने तय कर लिया है कि अब किसी भी देश से युद्धपोत नहीं खरीदे जाएंगे. आने वाले सभी युद्धपोत भारत में ही बनाए जाएंगे. इसी दिशा में दो ‘निलगिरी क्लास’ के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट्स, INS हिमगिरी और INS उदयगिरी, नौसेना में शामिल किए जा चुके हैं.
भारत के खुद का डिफेंस सिस्टम लगभग तैयार
रक्षा मंत्री ने ऐलान किया कि भारत का खुद का बनाया हुआ डिफेंस सिस्टम ‘सुदर्शन चक्र’ भी जल्द हकीकत बनने वाला है. यह प्रणाली आने वाले वक्त में देश की सुरक्षा के लिए बड़ी ताकत बनेगी.
सिंह ने कहा कि दुनिया इस समय ट्रेड वॉर की स्थिति से गुजर रही है. अमेरिका ने भारतीय आयात पर 50% टैक्स लगाया है. ऐसे में विकसित देश भले ही सुरक्षा के नाम पर संरक्षणवादी नीतियां अपना रहे हों, लेकिन भारत अपने हितों से समझौता नहीं करेगा. ‘हम किसी को दुश्मन नहीं मानते, लेकिन अपने लोगों के हितों से पीछे नहीं हटेंगे,‘ उन्होंने कहा.
ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र
समिट के दौरान राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का भी ज़िक्र किया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई भारत की प्रिसिजन स्ट्राइक को उन्होंने स्वदेशी हथियारों की ताकत का सबूत बताया.
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2014 में भारत के रक्षा निर्यात 700 करोड़ रुपये से भी कम थे. आज यह बढ़कर करीब 24 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं. यानी भारत अब सिर्फ हथियार खरीदने वाला देश नहीं रहा, बल्कि बेचने वाला भी बन रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक