रायपुर। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने आज एक बयान जारी करते हुए यह दावा किया है कि राज्य में भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ अब शांति का टापू बन चुका है. प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है.
किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की शिकायत आने के तुरंत बाद कानूनी कार्रवाई की जाती है. इसीलिए राज्य स्थापना के बाद से अभी तक जो भी मामले सामने आए हैं उनमें आपराधियों की गिरफ्तारी तुरंत हुई है.
शायद ही कोई ऐसा मामला है, जिसमें अपराधी कानून के पंजों से बच पाया हो. भाजपा जानबूझकर छत्तीसगढ़ के सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहती है, ताकि अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति कर सके.
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने तमाम दस्तावेज और आंकड़े प्रस्तुत करके यह बताया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था की स्थितियां रमन सरकार से बेहतर हुई है.