रायपुर. प्रतिबंधित प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़ों के थैलों को प्रचलन में लाने रायपुर की स्व सहायता समूह की महिलाएं कपड़े के थैले बनाएंगी. इन महिलाओं को पुराने कपड़े सुलभ कराने नो “प्लास्टिक अभियान हर घर का योगदान” कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसके अंतर्गत घर में रखे ऐसे अनुपयोगी कपड़े जिनसे कपड़े के थैले बनाए जा सकते हैं ,नगर निगम हर घर से हर रविवार संकलित करेगा. नगर निगम का विशेष वाहन हर वार्ड में पहुंचेगा और जींस, साड़ियां, चादर, पर्दे, टेबल, क्लॉथ, टावेल जैसे पुराने कपड़े घरों से प्राप्त कर स्व सहायता समूह को उपलब्ध कराया जाएगा.

नगर निगम हर वार्ड में पहुंचने वाली रामकी के वाहनों को इसके लिए उपयोग करेगा. प्राप्त कपड़े सहायता समूहों को नि:शुल्क वितरित कर उनके द्वारा बनाए गए कपड़े के थैले को हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाएगा. नागरिकों से अपील है कि इस अभियान में अपनी भूमिका के लिये एक कपड़े का दान अवश्य करें.