एस आर रघुवंशी,गुना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार (MP assembly election campaign) के दौरान नेताओं के तीखे व्यंग्य बाण भी चल रहे हैं। इसी कड़ी में आज गुना पहुंचे राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Rajasthan Deputy CM Sachin Pilot) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एरोड्रम में मीडिया से चर्चा में बीजेपी सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा है।

सचिन पायलट ने कहा कि एमपी में डबल इंजन सीज (Double engine) हो गई है जनता इस बार बदलाव चाहती है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में माहौल बदला है। उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार को फेल बताया है। वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं को आपस में बांट रही है। बीजेपी का काम है फूट डालो और शासन करो। बीजेपी का आखिरी हथियार नगद और शराब है। भाजपा के नेताओ में अविश्वास है इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जगह जगह सभाएं कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने महेंद्र सिंह सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना नंगा नाच किसी राजनेता ने नहीं किया जितना गुना में हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus