हेमंत शर्मा, सादलपुर/धार। धार से सुनारखेड़ी तक जाने वाली सड़क अब लोगों के लिए रास्ता नहीं, मौत का जाल बन चुकी है। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर गड्ढों की इतनी भरमार है कि यह तय करना मुश्किल है कि सड़क कहां खत्म होती है और गड्ढा कहां शुरू। बारिश का पानी भर जाने से यह रास्ता अब खतरे का तालाब बन चुका है। दोपहिया वाहन सवार रोजाना गिर रहे हैं और अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
इसे लेकर जिम्मेदार विभागों ने आंखें मूंद रखी हैं। आसपास के करीब 25 गांवों के लोग इसी रास्ते से शहर, मंडी और अस्पताल तक आते हैं। लेकिन एंबुलेंस फंस जाती हैं। स्कूल बसें घंटों देर से पहुंचती हैं और ग्रामीणों की जिंदगी इस सड़क पर मानो दांव पर लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क विभाग और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। ना मरम्मत शुरू हुई, ना जिम्मेदारी तय हुई।
ये भी पढ़ें: मऊगंज जिला अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसूता जिंदगी और मौत से जूझ रही, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
वाहनों की कब्रगाह बनी सड़क “चलो तो जान जोखिम में”
धार-सुनारखेड़ी रोड अब वाहनों की कब्रगाह बन चुकी है। गड्ढों के झटकों ने गाड़ियों के सस्पेंशन तोड़ दिए, टायर फट रहे हैं, कारों के बंपर उखड़ रहे हैं। ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि “भारी लोड लेकर चलते वक्त पहिए गड्ढों में फंस जाते हैं, ट्रॉली पलटने के हालात बन जाते हैं।” छोटे वाहन चालकों का कहना है कि “यह सड़क नहीं, मशीनों की परीक्षा बन गई है।”
जिम्मेदारों का जवाब- बारिश और रेलवे का काम बना बहाना
जब इस मामले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जुड़े कुलकर्णी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “बरसात और रेलवे के काम की वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी।” लेकिन हकीकत यह है कि मरम्मत का नाम तक नहीं लिया गया और हादसों का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें: इंदौरवासियों हो जाओ सावधान! नकली घी की फैक्ट्री पर छापा, 3400 KG जब्त, ब्रांड के नाम से की जा रही थी तैयार
सवाल अब भी वही- कब जागेंगे जिम्मेदार ?
हर बारिश के साथ यह सड़क किसी की जिंदगी निगल जाती है, लेकिन विभाग और जनप्रतिनिधि अब भी सिर्फ बहाने गिनाने में व्यस्त हैं। लोगों का कहना है कि “सरकार सड़कों की बात करती है, लेकिन यहां सड़क है ही कहां ?”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

