शब्बीर अहमद, भोपाल। सरकार के वादे के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान नहीं खरीदने के कारण भारतीय किसान संघ जन जागरण अभियान चलाएगा। रविवार को किसान संघ की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में कहा- चुनाव के समय सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा करें। सरकार 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित करें।

Working 5 days a week: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनरतले बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत ने कहा कि- किसान से जुड़े तमाम विषयों पर बैठक में चर्चा हुई है। समर्थन मूल्य 2600 से बढ़कर 2700 किया जाए। हम सरकार से यही मांग करें 2700 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य घोषणा के अनुसार किया जाए।

बेगुनाहों की मौत पर राजनीति की बेशर्मीः इंदौर दूषित पानी कांड से मौत पर पसरा रहा मातम और नेताओं की

26 जनवरी से पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान

मांग को लेकर 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाएंगे। यदि सरकार फिर भी नहीं करती है 2700 रुपए समर्थन मूल्य गेहूं का तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H