लखनऊ. प्रदेश में चार दिनों तक कोई रजिस्ट्री नहीं होगी. उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग ने ये निर्णय लिया है. जिसके तहत रजिस्ट्री प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की गई है. इस संबंध में विभाग ने एक सर्कुलर भी जारी किया है.

इस सर्कुलर में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल संचालित करने वाले एनआईसी के मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है. इस प्रक्रिया के तहत आठ नवंबर से 11 नवंबर तक सर्वर के रखरखाव एवं स्थानांतरण का कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : चुनाव जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पार कर रहे 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत, स्टेशन पर मचा कोहराम

मेंटेनेंस के चलते इस दौरान रजिस्ट्री कार्य बाधित रहेगा. प्रदेश के सभी उप निबंधक कार्यालयों में रजिस्ट्री का कार्य नहीं होगा. विभाग ने सभी अधिकारियों को यो जानकारी जानकारी आम जन, अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके. इसके अलावा सर्कुलर में कहा गया है कि 10 और 11 नवंबर को विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे और आवश्यकतानुसार सर्वर टेस्टिंग के कार्य में सहयोग करेंगे.