शैलेन्द्र कुमार श्रीवास, अकलतरा। जांजगीर जिले में स्थित के एस के महानदी पॉवर संयंत्र के भूविस्थापित मजदूरों की बहाली में देरी की जा रही है. जिससे मजदूरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भारी संख्या में मजदूर सुबह से ही काम बंद कर मेन गेट पर जमे हुए हैं. बात दें कि मजदूर पिछले एक साल से नौकरी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन इनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही.

एसडीएम मेनका प्रधान व एसडीओपी जितेन्द्र चंद्राकर के अगुवाई में कल देर रात तक चले बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया था. प्लांट प्रबंधन बीच में ही मीटिंग छोड़कर चले गए थे. 16 अगस्त को जिला श्रम कार्यक्रम में बैठक बेनतीजा समाप्त हो गया. इस दौरान एक मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.