नई दिल्ली . दिल्ली में रविवार को भी ठंड से राहत नहीं मिली और लोग ठिठुरते हुए नजर आए. सुबह घने कोहरे के कारण 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी और 15 उड़ान रद्द हुईं. 100 से अधिक ट्रेन विलंब से चलीं. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे का असर आज भी देखा गया. आईएमडी ने दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 21 जनवरी को सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में बादल साफ रहने की संभावना है.

अरब सागर से आ रही नमी और लगातार चल रहीं सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार है। रात में जहां कड़ाके की सर्दी बनी हुई है, वहीं कोहरा बादल बने रहने के कारण दिन में भी सिहरन बनी हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह में घना या अति घना कोहरा होगा।

सामान्य से कम रहा तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने के मुताबिक कि शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, सापेक्ष आर्द्रता 87 से 62 प्रतिशत के बीच रही.

प्रदूषण आज भी बेहद खराब

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और राष्ट्रीय राजधानी से गुजरने वाली कम से कम 11 ट्रेन देरी से चलीं. वहीं इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से कई उड़ानें प्रभावित होने की भी सूचना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.