दिल्ली। सरकार ने जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए ट्रकों की आवाजाही को मुक्त रखा है। इसके बाद भी ट्रकों को बेवजह रोके जाने पर गृह मंत्रालय ने सख्त रूख अपनाया है। अब मंत्रालय ने कड़ा आदेश जारी किया है।
गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने जारी कियेे गए आदेेेश में साफ कहा है कि सरकार ट्रकोंं की आवा जाही को लेकर 3 और 12 अप्रैल को इस संबंध में स्पष्ट आदेश दे चुकी है। इसके बाद भी ट्रकों के आवागमन को रोकने पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृह सचिव ने कहाकि आदेश के बावजूद विभिन्न राज्यों में ट्रकों को रोके जाने की शिकायतें आ रही हैं। इस पर अब कठोर एक्शन लिया जाएगा।
गृह सचिव ने साफ कहा है कि कोई भी ट्रक बिना पास के कहीं भी आ-जा सकता हैं, बशर्ते ट्रक ड्राइवरों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हों। केंद्र सरकार ने देशभर में ट्रकों की आवाजाही की अनुमति है और उन्हें किसी भी राज्य से गुजरने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके साथ ही, अब हर एक ट्रक में एक की जगह दो ड्राइवर रखने की अनुमति भी दे दी गई है। अगर राज्यों से ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।