रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से सरकारी दावों की पोल खोलती हुई तस्वीरें सामने आई हैं। सड़क और नदी में पुल नहीं बनने के कारण बीमार व्यक्ति को खाट पर लेटाकर परिजन अस्पताल ले जाने को विवश हुए। ग्रामीण लंबे समय से यहां सड़क और नदी में पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने भी अब तक इनकी सुध नहीं ली है। यहां सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है।
मामला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के रानीखेरा गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में सड़क की व्यवस्था नहीं है। इसलिए कोई वाहन गांव तक नहीं आ पाता और हम लोगों को बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लेटाकर नदी पार करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल हो चुके हैं। बाबजूद इसके गांव तक सड़क और नदी पर पुल नहीं बना। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों यह समस्या और बढ़ जाती है। रास्ते में नदी होने से मरीज और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए खाट का सहारा लेना पड़ता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक