बिलासपुर। सुरक्षा, फायर सेफ्टी और भवन अनुज्ञा के नियमों के विपरीत संचालित 4 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को आज नगर निगम ने सील कर दिया। मापदंडों के पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करने एसडीएम पीयूष तिवारी और अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के नेतृत्व में निगम और जिला प्रशासन की टीम शाम को शहर में निकली।

टीम ने कांप्टीशन लाइब्रेरी, कम्यूनिटी एकेडेमी,सिद्धी लाइब्रेरी, प्रीमियम एकेडेमी को सील किया। इन संस्थानों में न फायर सेफ्टी के उपकरण थे, न ही पार्किंग की कोई व्यवस्था थी। संस्थानों में प्रवेश और निकासी की कोई ठोस और सुरक्षित व्यवस्था नहीं थी। इन संस्थानों को नोटिस जारी कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने कहा गया था पर संस्थानों ने कोई पहल नहीं की, जिसके बाद प्रशासन ने सीलबंदी करने की कार्रवाई की। प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।