गोरखपुर: दिवाली से पहले ही दिल्ली-मुंबई से वापस आने वाली ट्रेनें फुल हो गई हैं. रविवार को पंजाब-हरियाणा से लौटी गोरखधाम में पैर रखने की जगह नहीं थी. अन्य गाड़ियों का भी यही हाल है. वहीं गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में इस समय सामान्य भीड़ है.
गोरखपुर व आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में रोजगार के लिए गए हैं. दिवाली से छठ के बीच तमाम लोग घर लौटते हैं. इस वक्त भी वही हाल है. रविवार को गोरखधाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी वापसी में भी ठसाठस भरी थी. जिसे जहां जगह मिला, वहीं खड़ा हो गया था.
स्लीपर क्लास में फर्श पर बैठकर आए गगहा के मनोज ने बताया कि टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो रास्ते में टीटीई ने फाइन भरकर स्लीपर कोच में जाने की अनुमति दी, लेकिन हिदायत दी कि किसी सीट पर लेटे यात्री को डिस्टर्ब नहीं करना है.
अंदर गए तो देखा कि दो सीट के बीच की खाली जगह में तमाम यात्री चादर बिछाकर सो रहे थे. मैं भी उसी में किसी तरह से बैठकर आ गया. राम मिलन सिंह का कहना था कि अभी तो राहत है, आगे और भीड़ बढ़ेगी, इसलिए जहां टिकट मिला वहीं बैठ गए.
जनरल बोगी की हालत तो वैसे ही खराब रहती है. इस बोगी में आए बिजेंद्र ने बताया कि बस्ती का एक यात्री दिल्ली से पहले शकूरबस्ती में ट्रेन में सवार हुआ था. भीड़ के दबाव के चलते वह चिल्लाने लगा. दिल्ली स्टेशन पर उसे यात्रियों ने बाहर निकाल दिया.