राजेश पांडेय, जशपुर। छत्तीसगढ़ शासन अब बीजेपी के कद्दावर नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव की आदम कद प्रतिमा नहीं लगाएगी. स्व. जूदेव के परिजनों को शासन ने चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि अब शासन ने जूदेव की प्रतिमा न लगाने का फैसला किया है. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने की थी. जूदेव की प्रतिमा जशपुर और कुनकुरी में लगनी थी.

स्व जूदेव के देहावसान के बाद उनके तेरहवीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने आये मुख्यमंत्री ने इनकी स्मृति में जिला मुख्यालय जशपुर और कुनकुरी में आदम कद प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री द्वारा किये गए घोषणा को रद्द किए जाने की सूचना शुक्रवार देर शाम को मिली. इसके बाद परिजनों में भारी नाराज़गी है.

सरकार ने जो ख़त लिखा है उसमें फैसले की वजह तकनीकी बताया गया है. गौरतलब है कि स्व. जूदेव की भूमिका छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सत्ता पर काबिज कराने की अहम मानी जाती है.

इस फैसले पर जूदेव के पुत्र और जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस फैसले के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के साथ मिलकर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से बात की. प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने आश्वासन दिया है कि जूदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी.

सरकार ने जूदेव के साथ बलौदाबाज़ार में शहीद वीर नारायण सिंह और डॉक्टर अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने का फैसला भी रद्द कर दिया है.