विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. शहर के शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा में 16 वर्षों से संचालित केमेस्ट्री एवं जूलॉजी विषय में एमएससी पूर्व में भर्ती के लिए बिलासपुर विश्वविद्यालय के द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण इस वर्ष कोई भी छात्र-छात्रा इस विषय में दाखिला नहीं ले पाए हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा इस साल संबद्धता बहाल नहीं किए जाने को लेकर यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने विधायक अमित जोगी से भी मुलाकात की है. जिस मरवाही विधायक ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव से मांग किया है कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्नातकोत्तर करने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए केमिस्ट्री एवं जूलॉजी की संबंधता पुनः बहाल करके भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए.

डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा में वर्ष 2002 से 16 वर्षों से केमिस्ट्री एवं जूलॉजी की एमएससी की पढ़ाई होते आ रही है. पहले यह शासकीय महाविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता था तथा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के बाद अब यह महाविद्यालय बिलासपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है,जहां से इस महाविद्यालय को एमएससी के केमिस्ट्री एवं जूलॉजी में 30-30 छात्र-छात्राओं को भर्ती करने की अनुमति हर साल मिलती आई है और हर साल बगैर रोक-टोक के छात्र-छात्राएं एमएससी में दाखिला लेते रहे हैं.

इस वर्ष महाविद्यालय प्रबंधन एवं विश्व विद्यालय प्रबंधन के बीच कागजी कार्रवाई को लेकर ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक महाविद्यालय पेण्ड्रा को एमएससी के केमिस्ट्री और जूलॉजी में भर्ती की अनुमति नहीं दी है जबकि 31 जुलाई भर्ती की अंतिम तारीख है.

नाम सर्चि किया तो नहीं मिला…

महाविद्यालय पेण्ड्रा में एमएससी में भर्ती होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने जब ऑनलाइन भर्ती के लिए इंटरनेट में महाविद्यालयों का नाम सर्च किया तो उसमें महाविद्यालय पेण्ड्रा का नाम नहीं दिखने पर उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि इस वर्ष केमिस्ट्री और जूलॉजी के लिए विश्वविद्यालय ने उन्हें भर्ती के लिए अनुमति प्रदान नहीं किया है इसलिए ऑनलाइन भर्ती में महाविद्यालय पेण्ड्रा का नाम नहीं दिख रहा है. केमिस्ट्री एवं जूलॉजी संबद्धता बहाल नहीं किए जाने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के द्वारा इस वर्ष महाविद्यालय पेण्ड्रा का निरीक्षण नहीं किया गया.

इसके बाद महाविद्यालय पेण्ड्रा में एमएससी में भर्ती होने के इच्छुक छात्र छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने मरवाही विधायक अमित जोगी से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया जिसके बाद मरवाही विधायक ने बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव से बात करके एमएससी के केमिस्ट्री एवं जूलॉजी विषय में महाविद्यालय पेण्ड्रा में छात्र-छात्राओं को भर्ती करने की मांग करते हुए पहले की तरह ही महाविद्यालय पेण्ड्रा की संबद्धता को बहाल करने को कहा है. अमित जोगी ने कुल सचिव से कहा है कि शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा में आदिवासी बाहुल्य इलाके के दूरस्थ गांवों के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं इसलिए छात्र हित को देखते हुए बिलासपुर विश्वविद्यालय के द्वारा शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा में एमएससी पूर्व में केमिस्ट्री एवं जूलॉजी विषय की भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करना चाहिए.