रिपोर्ट- रामेश्वर मरकाम, धमतरी। एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा गुणवत्ता को लेकर तमाम दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर धमतरी मे इन दिनों स्कूली बच्चे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। दरअसल मगरलोड इलाके के सोनझरी गांव का प्रायमरी स्कूल भगवान भरोसे चल रहा है।
यहां तकरीबन 96 बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन सभी बच्चो की पढ़ाई का जिम्मा एक ही शिक्षक पर है। ऐसे में शिक्षक सभी बच्चों को पढ़ा नहीं पाते हैं। जिसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह के हालात हाईस्कूल का भी है जहाँ तकरीबन 90 बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन यहां भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है।
जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई ठीक ढ़ंग से नहीं हो पा रही है। जिसके चलते ग्राम सोनझरी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्रायमरी स्कूल में शिक्षक की मांग की है। ग्रामीणों की माने तो स्कूल में एक ही शिक्षक होने से बच्चों को पढ़ाई कराने में दिक्कते हो रही है। वहीं स्कूल में बच्चों की देखरेख करने वाला भी कोई नही है। ऐसे में अब बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है।
गौरतलब है की जिले मे 880 प्राथमिक, 445 माध्यमिक, 53 हाईस्कूल और 97 हायर सेकेण्डरी स्कूल हैं, जिनमे 2312 शिक्षको की कमी है। इस मामले में जिला प्रशासन के आला अधिकारी जल्द ही शिक्षकों की कमी को दूर करने की बात कह रहे हैं।