मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरा के मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को तिरपाल लगाकर मृत महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा।  

ये कैसा डिजिटल इंडिया! नाव के सहारे सफर, पुल के अभाव में जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की मजबूरी

बता दें कि गांव में मुक्तिधाम तो है, लेकिन बारिश में जब किसी की मौत हो जाती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। टीनशेड नहीं होने की वजह से मजबूरी में तिरपाल लगाकर मृतकों का अंतिम संस्कार करना पड़ता है। मुक्ति धाम में उचित व्यवस्था नहीं है, ना ही चबूतरा है और ना ही टीनशेड है। जिसके कारण तिरपाल लगाकर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया है। हालांकि प्रशासन के अधिकारी कह रहे हैं के मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है। बता दे की मनोहरपूरा गांव निवासी जावित्री धाकड़ उम्र 72 साल की मौत के के बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार करने के लिए उसे मुक्तिधाम लेकर पहुंचे थे।

इधर बारिश से स्कूल हुआ जलमग्न, जिम्मेदार बेखबर   

वहीं दूसरा मामला भी मुरैना का ही है। जहां लगातार हो रही बारिश से जौरा तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया। यहां पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण छात्र पानी से होकर जाने को मजबूर हो गए है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि शिक्षा विभाग की सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है। वहीं इस पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार बेखबर है। बता दें कि ये पूरा मामला जौरा तहसील के शंकरपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus