आंगनवाड़ी केंद्र में उपमा(Upma) की जगह बिरयानी(Biryani) और चिकन फ्राई(Chicken Fry)) मांगने वाले एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब केरल सरकार ने भी इसे देखा है, जिससे संभवतः आंगनवाड़ी केंद्रों(Anganwadi Centre ) में भोजन की सूची में बदलाव हो सकता है. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जार्ज (Veena Gorge) ने आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव करने को कहा है.
मंत्री ने पोस्ट किया वीडियो
राज्य की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शंकु नामक एक बच्चे का वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस तरह का अनुरोध कर रहा है; उन्होंने कहा कि बच्चे ने मासूमियत में यह मांग की है और इस पर विचार किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा, ‘शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए व्यंजन सूची की समीक्षा की जाएगी,’ शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए. जॉर्ज ने बताया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलने के लिए आंगनवाड़ियों में विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं.
टोपी पहने हुए बच्चे ने वीडियो में मासूमियत से अपनी मां से कहा, ‘मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह ‘बिरनानी’ (बिरयानी) और ‘पोरिचा कोझी’ (चिकन फ्राई) चाहिए.’ उनकी मां ने बताया कि उन्होंने घर पर बिरयानी खाते समय यह वीडियो बनाया और फिर इसे इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, जहां यह व्यापक रूप से वायरल हुआ.
बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि जिस बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसका नाम शंकु है. वीडियो में शंकु आंगनवाड़ी केंद्र में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग करता है, और बच्चे ने अपने पसंदीदा खाने की फरमाइश की है. यही नहीं, केरल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने बच्चे की मांग के बाद मेन्यू में बदलाव की बात कही है. मंत्री ने कहा कि बच्चे की बहुत मासूमियत के बाद यह विचार किया जा रहा है.
अब मेन्यू में होगा बदलाव
शंकू की मां ने समाचार चैनल को बताया, “वीडियो देखने के बाद, हमें कुछ लोगों के फोन आए जिन्होंने शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश की.” इस मामले में, केरल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ियों को अंडे और दूध देने की योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है. स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से, आंगनबाड़ियों को विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ देते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक